ओपीजेएस विश्वविद्यालय ने फेक न्यूज का जवाब दिया

OPJS University:- 

जैसा कि आप सभी ने देखा ही होगा कि कुछ दिनों से Social Media Platforms और कुछ फर्जी पेपर कटिंग में दिखाया जा रहा है कि OPJS University में फर्जी दाखिला दिखा करके करोड़ों रुपए की scholarship हड़प ली गई है | इस केस की अभी जांच चल रही है| परन्तु कुछ छोटे मीडिया इसको ज्यादा दिखा कर आप सभी विद्यार्थियों के भविष्य को खराब कर रही है | University अपने सम्पूर्ण तरीके से कार्य कर रही हैं

OPJS University Reply to Fake News

 

हम आपको बताना  चाहते हैं कि आज तक जितने भी विद्यार्थी OPJS University में आकर के अपना Course Complete करके गए हैं उनका Complete Verification University ने दी है

ओम प्रकाश जोगिन्दर सिंह  विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित करें | सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि आप इन सभी अफवाहों से बचें, क्योंकि बहुत जल्द ही OPJS विश्वविद्यालय परीक्षा समय सारणी अपने official website पर जारी करेगी | इसी विषय को ध्यान में रखते हुऐ सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि आप आपने पढ़ाई की तरफ ज्यादा ध्यान दे | इस वर्ष होने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा में COVID 19 को ध्यान में रखते हुए Social Distancing का पालन करते हुए ही Seating Plan बनाया गया है और sanitization के लिए High-tech  Sanitizer Machine भी उपलब्ध करवाई गई है |

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाएं की इस वर्ष University को Pharmacy Council of India की भी दोबारा मान्यता मिल गई हैं | जो भी विद्यार्थी Pharmacy Courses में दाखिला लेना चाहते है तो वे University की website पर जाकर अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करें |

OPJS विश्वविद्यालय में 2020-21 सत्र के लिए दाखिला भी 1-8-2020  को शुरू हो गए हैं |

सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि आप सभी University की website पर जाकर अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करें |

महत्वपूर्ण सूचना:-

कुछ विद्यार्थियों की शिकायतों से पता चला है कि कुछ लोग OPJS University में Direct दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे ले रहे हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है | तो जो भी विद्यार्थी OPJS University में दाखिला लेना चाहता है वो विश्वविद्यालय में आकर या फिर Official website पर जाकर ही आवेदन करें |

Post a Comment

2 Comments